Breaking News
फोर्स ने मार गिराए 9वर्दीधारी नक्सली, हथियार भी बरामद
DRG/CRPF की संयुक्त टीम निकली थी नक्सल विरोधी गश्त सर्च पर।
दंतेवाड़ा (पपलू)। जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र पर पश्चिम बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी। सर्चिंग के दौरान दिनांक 9 सितंबर की सुबह करीब 10:30 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस के मुताबिक अभी तक सर्च अभियान में 09 वर्दीधारी और हथियार बंद नक्सलियों के शव की हुई बरामदगी l
एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि करते बताया है कि मौक़े से भारी मात्रा में SLR/.303 Rifle/315 Bore Rifle हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद की है। उन्होंने बताया कि अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित है और सर्च अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी सर्च अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।