Breaking News

आज संभाग स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता

आज संभाग स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता

जगदलपुर (पपलू)। बस्तर संभाग के युवाओ को शतरंज खेल में एक नई पहचान दिलाने पिछले 2 साल से प्रयासरत है। सिमित सुविधाओं के बावजूद बस्तर के खिलाड़ी रास्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर बस्तर का नाम रोशन किया है। इन खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ बस्तर द्वारा 06 जुलाई को एक दिवसीय शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन करवा रहा है। इस टूर्नामेंट में विजेताओं को लगभग पचास हजार की नकद पुरस्कार राशि एवं ट्राफियां प्रदान की जाएंगी।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष शशांक शेंडे और सचिव हितेश तिवारी ने बताया कि यह टूर्नामेंट विभिन्न आयु वर्ग में खेला जाएगा अंडर 9, अंडर 12, अंडर 15 अंडर 19 और ओपन । ओपन वर्ग में भी महिला एवं पुरुष की केटेगरी अलग रखी गई है। अन्य सभी वर्गों में बालक -बालिका वर्ग रखे गये हैं। इस टूर्नामेंट में बस्तर संभाग के सभी जिलों से बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिले के लगभग 350-400 खिलाड़ी शामिल होकर अपना हुनर दिखाएंगे। टूर्नामेंट प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में राकी देवांगन फीडे आर्बिटर, चीफ आर्बिटर के रूप में प्रदेश शतरंज संघ छत्तीसगढ़ से विशेष रूप से रहेंगे। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड के मैच खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button