Breaking News
फोर्स व नक्सलियों के भी बीच बड़ी मुठभेड़
नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बार्डर एरिया अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ फोर्स का एनकाउंटर में बड़े लीडर ढेर, शव के साथ बड़ी मात्रा में गोला बारूद व हथियार बरामद, एक जवान भी घायल
बताया गया कि मुठभेड़ अबूझमाड़ के थुलथुली और तेंदूर गांव के बीच हुई है। जिस जगह पर मुठभेड़ हुई वह पूरा इलाका घने जंगलों से घिरा है। यह दंतेवाड़ा के बारसूर तथा नारायणपुर के ओरछा थाना इलाके का है।पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे एनकाउंटर शुरु हुआ और देर शाम से रात तक शव वी हथियार बरामद कर लिए गए।एनकाउंटर में जिला रिजर्व गार्ड और एसटीएफ की टीम ने शामिल थी।
हथियारों का जखीरा बरामद: एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों के घातक हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। बरामद हथियारों में AK 47 और SLR जैसे घातक बंदूक भी शामिल हैं। इलाके में जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे है। जवानों के मोर्चे से लौटने के बाद घटना की जानकारी दी जाएगी।