चार इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पित माओवादी दरभा डिवीजन अंतर्गत कटेकल्याण, केरलापाल एवं मलांगेर एरिया कमेटी में थे सक्रिय। एक्षन टीम सदस्य, प्लाटून नम्बर 31 सदस्य के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 02 लाख रूपये एवं रेवाली आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष व गुड़से आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर 01 लाख रूपये का इमाम घोषित था है
![चार इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण चार इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण](https://i0.wp.com/paplu.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241008-WA0014.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
दंतेवाड़ा (पपलू)।जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0, पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कष्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्षन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छग शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर षासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गॉव-गॉव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है।
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों सेे तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 04 ईनामी माओवादियों दरभा डिवीजन एक्षन टीम सदस्य कोसा माड़वी उर्फ बुरका पिता स्व बामी माड़वी उम्र लगभग 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी तेलम नाड़ापारा थाना कटेकल्याण, 2. केरलापाल एरिया कमेटी में कार्यरत प्लाटून नम्बर 31 सदस्य जनवरी उर्फ शंकर पोड़ियाम पिता स्व0 सुकड़ा पोड़ियाम उम्र लगभग 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी नयानार पटेलपारा थाना कटेकल्याण, गुड़से आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष हांदा उर्फ जोंडी माड़वी पिता स्व0 कुम्मा माड़वी उम्र लगभग 39 वर्ष जाति माड़िया निवासी गुड़से कानकीपारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा एवं मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत रेवाली/पोरदेम आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष पोज्जे नुप्पो पति हिंगा कुहड़ाम उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोरदेम पंचायत कोर्रा थाना गादीरास जिला सुकमा ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत आज 08 अक्टूबर को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कष्यप पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज राकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय, कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ नीरज यादव, द्वितीय कमान अधिकारी (स्टॉफ) अनिल कुमार झा सीआरपीएफ रेंज दन्तेवाड़ा, द्वितीय कमान अधिकारी 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ विवेक कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ अनिल शेखावत (कमाण्डेंट ए.ओ.एल.), द्वितीय कमान अधिकारी 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ गोपाल कुमार गुप्ता (कमाण्डेंट ए.ओ.एल), द्वितीय कमान अधिकारी 231वीं वाहिनी सीआरपीएफ सत्यनारायण तंवर (ओपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन एवं विमल कुमार सहायक कमाण्डेन्ट (उप कमाण्डेन्ट आसूचना शाखा) दन्तेवाड़ा के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।