Breaking Newsकरियरखेलछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कतकनीकीदेशधर्ममध्यप्रदेश जनसंपर्कमनोरंजनराजनीतीराज्यलाइफ स्टाइलविदेशव्यापार
अवैध रेत भण्डारण ; लगभग 70 हाईवा रेत हुआ जब्त
![अवैध रेत भण्डारण ; लगभग 70 हाईवा रेत हुआ जब्त अवैध रेत भण्डारण ; लगभग 70 हाईवा रेत हुआ जब्त](https://i0.wp.com/paplu.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241009-WA0039.jpg?resize=519%2C470&ssl=1)
दंतेवाड़ा (पपलू)। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार आज ग्राम पंचायत बालूद में श्री संजन दीवान द्वारा खनिज सा0 रेत क्रय कर अवैध भण्डारण करने के कारण लगभग 980.00 घनमीटर (लगभग 70 हाईवा) रेत को जप्त किया गया एवं छग खनिज (खनन/परिवहन/भण्डारण) नियम 2009 के अनुसार उक्त अवैध भण्डारण का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि दो लाख सैतालीस हजार सात सौ (2,47,700.00) रूपये जमा करवाया गया एवं खनिज के विक्रय/परिवहन अनुमति हेतु 26/09/2024 को जो अभिवहन पास प्रदान किया गया था।
वर्तमान में पुनः शिकायत प्राप्त होने के उपरांत जारी किये सारे अभिवहन पास 08 अक्टूबर 2024 को जांच हेतु जप्त किया गया।