उचित पोषण आहार मिलेगा बच्चों को , बालिकाओं के खुले सुकन्या योजना के खाते
सुदूर वनांचल क्षेत्र टेटम में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर शिविर में मिले 449 आवेदनों में से 120 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण अपने नन्हें बच्चों का आधार एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़ सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत 100 बालिकाओं तथा महिलाओं के खोले गए बैंक खाते लगभग 150 ग्रामीणों का किया गया चिकित्सीय उपचार
![उचित पोषण आहार मिलेगा बच्चों को , बालिकाओं के खुले सुकन्या योजना के खाते उचित पोषण आहार मिलेगा बच्चों को , बालिकाओं के खुले सुकन्या योजना के खाते](https://i0.wp.com/paplu.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241024_184846-scaled.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
दंतेवाड़ा (पपलू)। विकाखण्ड कटेकल्याण के सुदूर बनीय क्षेत्र ग्राम पंचायत टेटम में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा संभवतः प्रथम बार दुरस्थ क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें ग्राम टेटम के साथ-साथ अन्य ग्राम पंचायत जैसे ऐटपाल, तुमकपाल, तेलम, गुड़से, नयानार, जियाकोड़ता ग्रामों के रह वासियों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की। जिन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे लाभ लेने के प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
शिविर को इसलिए भी सफल कहा जा सकता है कि बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने अपने बच्चों के साथ उपस्थित होकर उनके आधार, एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाए और सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत 100 बालिकाओं तथा महिलाओं के बैंक खाते भी खोले गए। शिविर का शुभांरभ पर जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर की उपयोगिता पर अपने वक्तव्य दिये गए। और विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अपने अपने विभागों के योजनाओं की जानकारी स्थानीय बोली गोंडी के माध्यम से दिया गया। ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने का आग्रह किया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने भी विभागों से संबंधित अपने मांग और समस्या के निराकरण हेतु आवेदन जमा किया। शिदिर में कुल 449 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 120 आवेदनों का निराकरण हुआ।
उक्त शिविर में कृषि विभाग द्वारा समसामयिक कृषि सलाह, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं उपचार संबंधी परामर्श सहित शुद्ध पेयजल का उपयोग गर्न एवं ताजा भोजन सेवन तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई की समझाइश ग्रामीणों को दी गई। वहीं पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पालतू मवेशियों के उपचार संबंधी सलाह भी दिया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को महतारी वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 150 ग्रामीणों का किया गया चिकित्सीय उपचार कर शिविर स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, सरपंच पंच सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनपद सीईओ उपस्थित थे।