थाना गीदम पुलिस द्वारा जुआड़ियों पर रेड कार्यवाही
@ 04 आरोपियों से 25260रुपए जप्ती @ अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही@
द दंतेवाडा (पपलू)।जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में अपराधियों पर कार्यवाही के तहत् पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा निर्देश एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन के मार्ग दर्शन एवं उन्नति ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी गीदम व थाना स्टाफ के द्वारा जुआ रेड कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 27 को मुखबिर सूचना पर कि पीडब्ल्यूडी पारा गीदम में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से 52 पत्ती तास पर रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर उनि. संजय यादव, उनि. शशिकांत यादव, सउनि. पंकज धर, राजकुमार सिंह, मनोज भारद्वाज,. उत्तम मण्डावी, भील नाग,. राजमन के साथ घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही की गई। जिसमें 4 व्यक्ति शिव शक्ति, सहरूप, पवन, कुशाल को पकड़ने में सफलता मिली जिनकी तलाशी लेने पर नगदी 25260/- रू0 बरामद किया जाकर सभी को थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है!