पुष्कर वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण कांग्रेस का एजेंट बनकर ग्रामीणों का करा रहे कांग्रेस प्रवेश : धीरेन्द्र प्रताप सिंह
दंतेवाड़ा (पपलू)।भाजपा जिला महामंत्री एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्रवार्ता को संबोधीत करते हुए कहा की खण्ड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण पुष्कर वर्मा कांग्रेस पार्टी के एजेंट के तौर पर कार्य कर रहे है।उन्होंने 2 दिवस पूर्व अपने शासकीय आवास में कांग्रेस के नेताओ को भोज करवाने एवं सीपीआई के कार्यकर्ताओ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया, उनके आने जाने, भोजन समेत समस्त प्रबंध उनके द्वारा ही किया गया। लगातार इस तरह की प्रदेश सरकार और भारतीय जनता पार्टी को सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की ओछी मानसिकता का कार्य बीईओ पुष्कर वर्मा कर रहे है |
महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप ने कहा की में इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से करने जा रहा हूं। उन्होने कहा है कि पुष्कर को अगर कॉंग्रेसियो से इतनी हमदर्दी है तो वे शासकीय नौकरी त्याग कर कांग्रेस पार्टी प्रवेश कर कार्य करे,कटेकल्याण क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीणों को भ्रमित कर कांग्रेस में प्रवेश करवाना बंद करे।