Breaking News

निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता

बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल @ मानसिक रोगी के पैरों में हो गए थे घाव ,हड्डियां बाहर दिख रही थी @ घर के होते हुए अपनो ने ही निकाल फेंका था बहार

किरंदुल/दंतेवाडा(पपलू)। नगर के भट्टी पारा वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले 46 वर्षीय कृपा राम का एक भरापूरा परिवार था माँ पिता के गुजरने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा हालात यहाँ तक पहुचे की उनकी पत्नी अपने बच्चे को साथ लेकर चली गई फिर भाई का भी निधन हो गया उसके बाद उन्हें देखने वाला कोई नही बचा जिसके चलते दिमागी हालात और खराब हो गई और घर छोड़कर यहाँ वहाँ घूमकर खाने पीने लगा और सड़क पर ही सोने लगा उनकी भाभी और भतीजे भतीजी के साथ गालीगलौज करने की वजह से वो भी अपने साथ कृपाराम को नही रखना चाहते।इसलिए उसके सब होते हुए भी ऐसे वक्त पर कोई साथ नही ।

कृपाराम शुगर पेसेंट होने की वजह से उनके पैर में लगी चोट बढ़ गई और देखरेख न होने के कारण आज पैर के तलवे और ऐड़ी के पास से हड्डियां बहार दिख रही थी ।
ऐसे समय मे मानवता की मिसाल पेश करते निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने मानसिक रोगी कृपाराम को लेकर रहवासियों और उनके परिजनों से बात की परिजनों ने सारी व्यवस्थाओं करवा देने के बावजूद उनके इलाज हेतु साथ जाने से साफ इंकार कर दिया तब अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु डिमरापाल भेजने की बात कही थी जो आज उन्होंने कृपाराम को एम्बुलेंस में भिजवा कर जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की ।बीजेपी नेता एवं समाज सेवी मनोज कुमार छालीवाल ने भी मानवता का परिचय देते हुए निर्दलीय पार्षद का पूर्ण स्पोर्ट किया एवं अपना बहुमूल्य योगदान दिया डिमरापाल भेजने तक वो भी साथ रहे।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता जो फिलहाल विवादों में है जिस विवाद की वजह से उनकी पद ,शौहरत ,नाम गया बाउजूद उसके उन्होंने अपने कर्मो के मुताबिक मानवता का परिचय देते बीमार कृपाराम को बेहतर इलाज हेतु अपना बहुमूल्य योगदान दिया। छुट्टी का दिन संडे होने के बावजूद दो -दो शासकीय अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने पेश की मानवता की मिसाल।नगर पालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र संडे होने के बावजूद दंतेवाड़ा अपने निवास से किरंदुल पहुचे और गम्भीर रूप से घायल कृपाराम को अपने साथ डिमरापाल लेकर गए और एडमिट करवाने की जिम्मेदारी स्वं लेकर मानवता की मिसाल पेश की। 

उप स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज डॉक्टर चंद्रिका नाग ,ड्रेसर मयंक ठाकुर ,श्रीमती संगीता लाल,श्रीमती हेमा ने भी अपनी डयूटी नही बल्कि मानव सेवा के नाते आज छुट्टी पर भी हॉस्पिटल में मौजूद रहकर अपनी मानवता दिखाई । नगर वासियो ने इनके कार्यो की प्रशंशा करते थक नही रहे । बीटीओ की एम्बुलेंस हर जरूरतमंदों तक पहुच रही ।लौह नगरी किरंदुल -बचेली वासियो के लिए बीटीओ की एम्बुलेंस संजीवनी बनी हुई है ।आसानी से गम्भीर मरीजों को रेफर केशो में लेकर जाने के लिए बीटीओ की एम्बुलेंस हमेशा जरूरतमंद को मिल जाती है जिसके कारण लोगो को बड़ी राहत मिल जाती है ।निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने मानवता का मिसाल पेश करने वाले सभी नेताओं ,अधिकारियों,  डॉक्टर, नर्स ,ड्रेसर , बीटीओ  का नेक काम मे सहयोग करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button