Breaking News

हमने बनाया है हम ही संवारेगें : मुख्यमंत्री

माओवादियों को गोली- बारूद की भाषा को छोडऩा ही होगा: सीएम
– 11 माह 200 से अधिक माओवादी मारे गए,1500 से अधिक की गिरफ्तारी और सरेंडर करवाया गया – – लगातार कैंपों की स्थापना की जा रही है, नियदनेल्लानार योजना से जन जन तक विकास पहुंचेगा
– हमने बनाया है हम ही संवारेगें, 75 वर्षो में कांग्रेस और भाजपा दोनों की तुलना करके देखलो
– कांग्रेस तो योजनाओं को बंद करना ही जानती है, भाजपा है जो सिर्फ सवांरने का काम करती है

दंतेवाड़ा (पपलू)। हमने बनाया है हम ही संवारेगें, 75 वर्षो में कांग्रेस और भाजपा दोनों की तुलना करके देखलो। यह बात आज मंगलवार को दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते कहा।

प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय देवी दर्शन के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान  पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने बनाया है, इसलिए राज्य की सही विकास हमारी सरकार ही करेगी।

उन्होंने कहा हमारी 11 माह की सरकार नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ रही है। इस छोटे से कार्य काल में 200 से अधिक नक्मली मारे गए है। 1500 से अधिक की गिरफ्तारी और सरेंडर करवाया गया है। नक्सालियों को बंदूक बारूद की भाषा को छोडऩा ही पड़ेगा। उनके लिए रास्ता खुला है समर्पण करें। इसके आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। सरकार की नीति गांव गांव तक विकास पहुंचाना है। नियदनेल्लानार योजना के तहत सरकार कटिबद्ध है। विकास से वंचित कोई गांव नही रहेगा। बस्तर में नियदनेल्लानार के तहत 34 कैंप की स्थापना हो चुकी है। एक कैंप की स्थापना का मतलब है कि प्रत्येक पांच किमी दायरे का विकास होना है।

सीएम साय ने प्रदेश के उद्योग नीति का जिक्र करते कहा किस सरकार नई उद्योग नीति लेकर आई है। अभी कुछ दिन पहले ही यह योजना लागू हुई हे। इस योजना के तहत हम लोग जो नक्सल पीडि़त महिला और पुरुष है, वे कोई उद्यम करना चाहते है तो उसे 10 प्रतिशत अनुदान की विशेष छूट देने का प्रावधान दिया गया है। यदि इस योजना के तहत नक्सल पीडि़त लगातार जुड़ते है तो निश्चत तौर माओवाद के खात्मे पर खासा असर दिखाई देगा।

 

 

बॉक्स..
जिला अस्पताल मे हुए भ्रष्टाचार और मोतियाबिंद कांड पर सरकार का कड़ा रुख मोतियाबिंद ऑपरेशन कांड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय ने कहा हमारे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बहुत ही सक्रिय व्यक्ति है। जैसे ही उनको इसकी जानकारी मिली उन्होंने मरीजों के अच्छे उपचार हो इसके लिए उन्होंने व्यस्था ठीक करने को कहा। साथ ही दिल्ली  एम्स में हमने संपर्क किया है। जिससे बहुत से लोगों की रोशनी वापस आ रही है। हमारी सरकार करप्शन के लिए जीरो टोरलेंस अपना रही है। कोई भी अधिकारी हो यदि भ्रष्टाचार में संलिप्तता है तो कार्रवाई निश्चत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव प्रसार के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता से पीएससी घोटाला को लेकर वादा किया था । उस प्रकरण को हमने सीबीआई को जांच के लिए सौंपा था। अब उस समय के पीएससी के चेयरमैन को अरेस्ट कर लिया गया है। इस प्रकरण में जो भी व्यक्ति दोषी है उन सभी पर कार्रवाई हो रही है।

बॉक्स…
खुला है समर्पण का द्वार, नई उद्योग नीति का ले लाभ
सीएम विष्णुदेव साय ने माओवादियों को खुली चेतावनी के साथ विकल्प दिया है। उनहोंने कहा समर्पण का द्वार खुला हुआ है। माओवादी समर्पण कर मुख्यधारा से जुड़े

। सरकार नई उद्योग नीति लेकर आई है। अभी कुछ दिन पहले ही यह योजना लागू हुई हे। इस योजना के तहत हम लोग जो नक्सल पीडि़त महिला और पुरुष है, वे कोई उद्यम करना चाहते है तो उसे 10 प्रतिशत अनुदान की विशेष छूट देने का प्रावधान दिया गया है। यदि इस योजना के तहत नक्सल पीडि़त लगातार जुड़ते है तो निश्चत तौर माओवाद के खात्मे पर खासा असर दिखाई देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button