अब रोज कटेगा धान का टोकन
दंतेवाड़ा (पपलू)। समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों का टोकन अब रोज कटेगा।इतना ही नहीं खरीदी केंद्रों मैं किसानों के लिए पर्याप्त पानी छांव और बैठक की व्यवस्था भी होगी।
मंगलवार को पूर्व विधायक देवती कर्मा और पूर्व अध्यक्ष विमल सुराना अन्य कांग्रेसियों के साथ खरीदी केंद्रों में पहुंच व्यवस्व्स्था और सुविधा को देखा। जिले के के खरीदी केंटो में पहुंच समर्थन मूल्य और अन्य जानकारियां और खरीदी प्रभारी से ली। उन्होंने बताया कि किसान अब प्रतिदिन धान बेच पाएंगे। बालोद और गीदम खरीदी कद्र में पहुंचे कांग्रेसयों ने बताया की जिले के कुछ केंदो की दूरी गांव से अधिक है । इन गांवों के बीच नए-नए खरीदी केंद्र खोलने की जरूरत है। कांग्रेसियो के मुताबिक दंतेवाडा का का खरीदी केंद्र बालूद है। जबकि चीतालंका, बालपेट, भैरमबंद, टेकनार आदि गांव की दूरी अधिक है। इन गांवों के बीच नए केंद्र खोलने की जरूरत है। भ्रमण के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक इंदिरा शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा सहित अन्य मौजूद थे।