Breaking News

एएमएनएस के सीएसआर कार्यक्रम बाल ज्योति के तहत स्कूली बच्चों का होगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण

एएमएनएस इंडिया द्वारा दंतेवाड़ा में स्कूली छात्रों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

दन्तेवाड़ा (पपलू)।आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। कंपनी की सीएसआर पहल के तहत बाल ज्योति कार्यक्रम (निःशुल्क नेत्र परीक्षण) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडों के सरकारी स्कूलों में नेत्र परीक्षण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, परीक्षण के बाद आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल द्वारा लाभार्थियों को आवश्यक चश्मा और दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

विभिन्न विकासखंडों में आयोजित होने वाले नेत्र परीक्षण शिविर की तिथियाँ निम्नानुसार है-

1. गीदम-कन्या मा०शा०गीदम
5/12/2024

2. गीदम-शा०बा० उ०मा०वि० बारसूर
6/12/2024

3. दंतेवाड़ा-बालक पोटाकेबिन भांसी
7/12/2024

4. दंतेवाड़ा -आश्रम शाला पोंदूम
9/12/2024

5. कुआकोण्डा – बालक पोटाकेबिन कुआकोण्डा-2 हितावार
10/12/2024

6. कुआकोण्डा – शा० उ०मा०वि० पालनार
11/12/2024

7. कटेकल्याण – शा०उ०मा०वि० बडेगुडरा
12/12/2024

8.कटेकल्याण-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कटेकलयाण
13/12/2024

आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील कंपनी निरंतर हेल्थ, शिक्षा, जागरूकता और खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। कंपनी की यह प्रतिबद्धता न केवल समाज के उत्थान में मदद कर रही है, बल्कि सभी के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button