
जगदलपुर (पपलू)।छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कला उत्सव में मोक्षी पाण्डेय ने एकल नृत्य के तहत ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी । मोक्षी ने बस्तर जिले में जिला स्तरीय में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय में चयन हुई थीं । अपने नृत्य से उन्होंने सभी का मन मोह लिया।
राज्य स्तरीय कला उत्सव में चयन होने पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जगदलपुर की प्राचार्या श्रीमति मनीषा खत्री ने मोक्षी को शुभकामनाऐं दी । उनके मार्गदर्शन में मोक्षी ने रायपुर राज्य स्तरीय में अपनी प्रस्तुति दी ।मोक्षी पाण्डेय कथक नृत्य के साथ-साथ ओड़िसी नृत्य में भी अपनी प्रस्तुतियां समय – समय पर दे रही हैं ।