Breaking News

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में महिला बाल विकास विभाग का भ्रष्टाचार : तुलिका कर्मा

बिना टेंडर - निविदा निकाले करोड़ो की खरीदी कर चहिते ठेकेदार को फायदा पहुँचाया गया है ◆ भाजपा शासन में भ्रष्टाचार के नए नए तरीके ढूंढ रहे विभाग, बहन बेटियों के विवाह का पैसा भी अब भ्रष्ट अधिकारियों के जेब में जा रहा है

दंतेवाड़ा (पपलू)।सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने कमिशनखोरी और भ्रष्टाचार के कामो में अपनी उगाही चालू कर दी है । वन मन्दिर में भ्रष्टाचार का मामला अभी शान्त भी नही हुआ है कि ताज़ा मामले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नई किस्से सुनाई आ रहे है महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नागेश द्वारा बिना टेंडर निकाले अपने चहेते को फायदा पहुँचाने कोटेशन के माध्यम से खरीदी करवाया जा रहा है । यह साफ नजर आ रहा है कि यहाँ भाजपा के शासनकाल में कमीशनखोरी का खेल जारी है और अपने चहिते ठेकेदार को पहुँचाने के लिए अधिकारी और नेताओं द्वारा यह सब कृत्य किया जा रहा है ।

जिला प्रशासन द्वारा कल आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन में जहाँ इतने वर्षों से टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से खरीदी की जा रही थी इस बार महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नागेश द्वारा नियमो को ताक में रखकर जनता के पैसों को जिले के समस्त परियोजनाओं में पैसे भेज कर कोटेशन के माध्यम से खरीदी की जा रही है जबकि राज्य एवं केंद्र शासन का सख्ती से आदेश है कि किसी भी प्रकार की शासकीय योजनाएँ चाहे हो जनपद हो या ग्राम पंचायत हो या फिर किसी भी विभागीय मद का उपयोग टेंडर एवं जेम पोर्टल के माध्यम से किया जाना है तो फिर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नागेश को किसके आदेश पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम की राशि परियोजनाओं में कोटेशन के माध्यम से खरीदी करने को कहा गया है यह तो साफ साफ दर्शाता है कि यह नियम विरुद्ध कार्य सिर्फ किसी चहेते को फायदा पहुचाने के लिए जा रहा है । इस पूरे मामले को उजागर करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा शासन में आई है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का खेल जारी है कभी वन विभाग द्वारा वन मन्दिर के नाम पर घोटाले किये जा रहे है तो कभी अस्पताल में भी बिना टेंडर के करोड़ो का खरीदी की जा चुकी है जिसके बाद अब महिला बाल विकास में भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है तुलिका ने आगे कहा कि भाजपा सिर्फ जनता के पैसों का लूट मचा रही है और अपने नेताओं – अधिकारियों की जेबें गर्म करने में लगी हुई है । जिले में एक भी जनहित का कार्य नही हो रहा है बल्कि इसके उलट जो भी कार्य प्रशासन द्वारा स्वीकृत किये जा रहे है उनपे हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कैसे अधिक से अधिक भ्रष्टाचार कर पैसों को गबन किया जाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button