Breaking News

महिलाओं को न्याय दिलाने वाली संस्था सखी टॉप सेंटर की काउंसलर पर महिला के उत्पीड़न का आरोप

किरंदुल पुलिस थाने में आवेदन देने के 4 माह बाद भी पीड़िता को नही मिला, न्याय अब दंतेवाड़ा एसपी से लगाई गुहार @ एसपी गौरव राय ने कार्यवाही करने का थाना प्रभारी को दिया निर्देश @ पीआरओ में कार्यरत कहकर शादी रचाई, अब पत्नी को छोड़ा @ जांच चल रही है पूरी तफ्तीश के बाद इस मामले में खुलासा करेंगे, थाना प्रभारी

महिलाओं को न्याय दिलाने वाली संस्था सखी टॉप सेंटर की काउंसलर पर महिला के उत्पीड़न का आरोप।

किरंदुल पुलिस थाने में आवेदन देने के 4 माह बाद भी पीड़िता को नही मिला न्याय अब दंतेवाड़ा एसपी से लगाई गुहार।

एसपी गौरव राय ने कार्यवाही करने का थाना प्रभारी को दिया निर्देश।

पीआरओ में कार्यरत कहकर शादी रचाई अब पत्नी को छोड़ा ।

जांच चल रही है पूरी तफ्तीश के बाद इस मामले में खुलासा करेंगे- थाना प्रभारी

दंतेवाड़ा (पपलू)।लौह नगरी किरंदुल में रहने वाली तनुजा पाल की शादी 26 जनवरी 2023 को बड़े ही धूमधाम से उनके परिवालो ने करवाया था पिता ने अपनी बेटी और दामाद की खुशी के लिए शादी समारोह में इंतेजाम बारातियो के स्वागत से लेकर शादी समारोह में पधारे मेहमानों के लिए हर सम्भव बेहतर से बेहतर इंतेजाम करने की कोशिश की और किया भी ।

तनुजा पाल ने जो पुलिस थाने में आवेदन दिया है उसके मुताबिक पति मिथिलेश कुमार पाल ने खुद को पीआरओ में कार्यरत करना बताकर शादी की जबकि पीआरओ में वह काम नही करता। शादी के बाद अपनी पत्नी को गीदम में न रख अपने भाई भाभी के यहाँ बचेली में रखता था और खुद हफ्ते में एक -दो दिनों के लिए बचेली आता था बाकी दिन गीदम में ही अकेले रहता था। जब गर्भवती हुई तब प्रेगनेन्सी की हालत में पति लड़ाई झगड़े करता और तलाक के लिए धमकी देता था ।
तनुजा के मुताबिक उसका अवैध संबंध सखी टॉप सेंटर की काउंसलर के साथ था, जिसके कारण तलाक देने की कोशिश करता था । मिथिलेश कुमार पाल, सर मेरी प्रेगनेन्सी का चौथा महिना चल रहा था और ऐसी हालत मेरे पति घर पर आकर और यहाँ से जाने के बाद मेरे माँ-पापा के सामने मुझे धमकी दिये अपनी तकलीफो को बताने पर मुझे तलाक के लिए धमकी दे रहे है। मुझे बचेली में उनके परिवार के साथ रखकर काम के बहाने गीदम में जाके रहते हैं।
PRO और मानव अधिकार को फेक आइडी दिखाकर मुझे धोखा देकर शादी करने का आरोप लगाते कहा कि
जो धोखा मेरे साथ हुआ है इसके लिए मेरे पति की आईडी कार्ड की जाँच पड़ताल कर कार्यवाही की जाए ताकि मुझे न्याय मिल सके ताकि यहीं धोखा किसी और लड़‌की के साथ ना हो।
किरंदुल थाने में आवेदन देने उपरांत भी कोई कार्यवाही न होने पर तनुजा पाल ने 19 दिसम्बर को दंतेवाड़ा एसपी से न्याय के लिए गुहार लगाई तब एसपी गौरव राय ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी को आवेदन के आधार पर कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है । तनुजा पाल ने दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि पति के द्वारा दहेज में कार की मांग करते है और लिंग परीक्षण करवाने हेतु दबाव बनाया जाता है ।अभी मेरी एक माह की बच्ची है ससुराल वाले डी.एन.ए टेस्ट की के लिए हर रोज़ सुनाते थे।

किरन्दल थाने में मेरा FIR दर्ज नहीं किया गया, डेढ़ साल तक मेरे पति को समझाने की कोशिश पर वो नहीं सुधरे।
प्रेगनेन्सी में हॉस्पिटल में भर्ती अवस्था में मेरे पति कहते हैं मैडम के ऊपर लांछन लगाई मान हानि का दावा करेंगे तेरे और तेरे परिवार के ऊपर, काउंसलर द्वारा मेरे पापा को कॉल करके मान हानि का दावा करने की धमकी दी जा रही है ।

शादी में ससुराल पक्ष से दिये हुये सारा सोने का सामान मुझसे ले लिया गया है। पर प्रेगनेन्सी में पहनने के कपड़े से लेकर दहेज को कोई भी सामान मेरे ससुराल वाले नहीं दे रहे है। ना ही मुझे घर में प्रवेश करने की अनुमति दे रहे है। मेरी बेटी आज एक माह की होने वाली है पर आज तक ना मेरे ससुराल वाले ना मेरे पति कोई देखने तक नही आया ।
मुझे और मेरी बच्ची को न्याय दिलायें और मेरे दहेज के सामान जिसपे मेरा हक है वो मुझे दिलवाने की मांग की गई है।

इधर किरंदुल थाना प्रभारी पीआर साहू ने इस मामले पर बताया कि एसपी ऑफिस से लेटर जांच के लिए आया है जांच चल रही है पूरी तफ्तीश के बाद पूरी जानकारी देंगे अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी । सखी सेंटर की काउंसलर से इस संबंध में बात करने के लिए दो बार मोबाइल में रिंग लगाई गई पर उन्होंने रिसीव नही किया फोन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button