दंतेवाड़ा(पपलू)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में 26 जनवारी 2025 गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस अवसर पर नगर वासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने आम जनता को संबोधित करते हुए अपील किया कि क्षेत्र के विकास, देश की रक्षा व शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करें.
मुख्य धारा में वापस जुड़ने की अपील : दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने भटके हुए युवाओं और नक्सलियों से मुख्य धारा में वापस जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की चलाई जा रही पुनर्वास नीति के तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं. सरेंडर करने के बाद वे एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं. इसके लिए