Breaking Newsकरियरखेलछत्तीसगढ़तकनीकीदेशधर्ममध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतीराज्यलाइफ स्टाइलविदेश

सहायक ग्रेड-3 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेराफेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार

मामला दंतेवाड़ा जिले का

दंतेवाड़ा (पपलू)। कुटुम्ब न्यायालय जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा की स्थापना हेतु रिक्त सहायक ग्रेड-03 के 04 पद एवं स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 01 पद पर नियुक्ति हेतु चयन समिति गठित की गई थी। दिनांक 14 सितंबर24 को कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। दिनांक 23. सितंबर 24 को न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दन्तेवाड़ा के समक्ष उक्त चायन समिति के द्वारा अभ्यर्थियों के चयन से संबंधित समस्त नस्तियां प्रस्तुत कर नोटशीट के माध्यम से अवगत कराया गया कि आयोजित कौशल परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों में से सहायक ग्रेड-03 के अभ्यर्थी (1) दीपक कुमार देवांगन, (2) कु. प्रीति नेताम, (3) कु. सावित्री अलेन्द्र एवं स्टेनोग्राफर के अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका में अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर अवैधानिक रूप से चयन प्रक्रिया को प्रभावित कर व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के आशय से उत्तर पुस्तिकाओं में परिवर्तन एवं फर्जी हस्ताक्षर करना पाया गया। उक्त अनियमितताएं पाये जाने पर नियुक्ति हेतु उक्त अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त की गई है।

चयन समिति की ओर से प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार अज्ञात तत्वों के साथ मिलकर चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने, व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिये उत्तर पुस्तिकाओं में परिवर्तन की गंभीर प्रकृति की अनियमिततायें होने के कारण प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दन्तेवाड़ा द्वारा आंतरिक जांच प्रतिवेदन से संबंधित थाना में सम्पूर्ण पहलूओं पर सुक्ष्म विवेचना कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने लिखित आवेदन माननीय कुटुम्ब न्यायालय दन्तेवाड़ा द्वारा थाना कोतवाली में पेश किया गया। जिस पर अपराध क्र 662024 धारा 61, 318, 334, 336, 338, 340 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करया गया एवं निर्देश प्राप्त करने पश्चात त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुये आरोपीगणों की पतासाजी कर जिला न्यायालय का रीडर -पुनम चंद यादव, चैंकिदार गणेश राम मरकाम, पुरूष अभ्यर्थी दीपक कुमार देवांगन, महिला अभ्यर्थी श्रीमती सावित्री अलेन्द्र, सुश्री प्रीति नेताम के द्वारा अपराध कारित करने मे शामिल होने से जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर दिनांक 30 सितंबर 24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त प्रकरण माननीय कुटुम्ब न्यायालय दंतेवाड़ा से संबंधित है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button