
दंतेवाड़ा(पपलू )| – दक्षिण बस्तर में ट्रक मालिकों की सबसे बड़ी संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की 25 जुलाई को बिटीओ के सभागार में हुई आमसभा में संस्था के सभी सदस्यों ने एक मत से आगामी 13 अगस्त को
बिटीओ के वार्षिक चुनाव करवाने पर मुहर लगा दी थी।13 अगस्त को चुनाव संपन्न हुआ जिसके मतगणना के पश्चात देर रात परिणाम घोषित किया गया जिसमें हाथी छाप पेनल से सचिव आकाश गोयल,उपाध्यक्ष राहुल असरानी , कोषाध्यक्ष मनीष नायक एवं सह सचिव वैभव गौरंग साहा निर्वाचित हुए साथ ही मनोज सिंह पेनल से अध्यक्ष पद हेतु मनोज सिंह,उपाध्यक्ष विजयंत सिंह गौतम एवं सह सचिव विश्वजीत सरकार (पिंकू) चुने गये | राहुल असरानी को उपाध्यक्ष पद हेतु सर्वाधिक 456 मत प्राप्त हुए | नव निर्वाचित उपाध्यक्ष राहुल असरानी ने सफल चुनाव हेतु चुनाव संचालन समिति के सदस्य एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद् ज्ञापित किया साथ ही समस्त बी.टी.ओ.ए के सदस्य व समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप सभी का ह्रदय की गहराईयों से अभिनन्दन करता हुआ जो प्रेम एवं भरोसा आपने मुझपर रखा है वही हमारी ताकत है और बेहतर कार्य करते हुए हमारे गाड़ियों को अधीक से अधिक काम मिले इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा |