Breaking News

सायबर अपराध की रोकथाम एवं जागरुकता हेतु जिला पुलिस दंतेवाड़ा ने चलाया “सायबर संगवारी” जन जागरूकता अभियान

दंतेवाड़ा (पपलू)।जिला पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा जिले की डिजिटल सुरक्षा को सशक्त बनाने और नागरिकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के लिये ”साइबर संगवारी“ जन जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान हेतु पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सुश्री कल्पना वर्मा उप पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा आशा सेन  एवं उप पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री कमलजीत पाटले के द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर को पुलिस कार्यालय जिला दन्तेवाड़ा से ”साइबर संगवारी जन जागरूकता रथ“ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य जिले के नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में जानकारी देना और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों के बारे में शिक्षित करना है। अभियान की मुख्य विशेषता है, जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला एवं चौपाल का आयोजन कर साइबर सुरक्षा संबधी महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन देना है तथा साइबर अपराध/फ्रॉड से बचने के उपाय एवं तरीके से अवगत कराना है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय  ने कहा, साइबर अपराधों में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए यह जरूरी है, कि हम सभी जागरूक हों और सुरक्षित डिजिटल आदतें अपनाऍ। हमारा लक्ष्य नागरिकों को सशक्त बनाना है, ताकि वे साइबर अपराधों से सुरक्षित रह सकें और डिजिटल दुनिया का लाभ बिना किसी चिंता एवं वित्तीय नुकसान के उठा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button