Breaking Newsकरियरखेलछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कतकनीकीदेशधर्ममध्यप्रदेशमध्यप्रदेश जनसंपर्कमनोरंजनराजनीतीराज्यलाइफ स्टाइलविदेशव्यापार
70 की उम्र, मलेशिया में मचाएगें धूम
जगदलपुर (पपलू)। जगदलपुर से तीन खिलाड़ी मलेशिया में एथलेटिक्स में दिखाऐंगे अपनी प्रतिभा। मास्टर एथलेटिक्स एसोसिऐशन के तत्वाधान में मो. नबी के मार्गदर्शन में जगदलपुर बस्तर से तीन खिलाड़ी मलेशिया में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए रवाना हो गये हैं । इन खिलाड़ियों में श्रीमती सरिता तिवारी, उम्र 64 वर्ष, श्रीमति उषा श्रीवास्तव उम्र 65 वर्ष एवं श्रीमति रेखा सेन उम्र 70 वर्ष हैं ।
बस्तर जगदलपुर के लिए गौरव की बात है कि ये खिलाड़ी एथलेटिक्स में दिनांक 12/10/2024 से 14/10/2024 तक मलेशिया में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और बस्तर का नाम रौशन करेंगे ।