Breaking News

जनता में भाजपा से नाराजगी इसलिए जीत कांग्रेस की ही होगी : जैन

निकाय चुनाव के लिए मुद्दों की कमी नहीं * *- जैन ने अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के नाम जाने

जगदलपुर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं है। महज एक साल के कार्यकाल में ही जनता भाजपा से ऊब चुकी है। मोदी की गारंटी को भाजपा ने कागज में ही रहने दिया है। कोरे आश्वासनों से काम चलाने का कार्य भाजपा कर रही है जिससे समाज के सभी वर्गों यथा किसान, मजदूर, युवा, बेरोजगार, महिलाओं, सरकारी कर्मचारियों आदि में गहन असंतोष है। इसके विपरीत कांग्रेस शासन में विकास के लिए रकम की कोई कमी नहीं थी। बीजापुर में विकास के लिए जितनी राशि स्वीकृत की गई उतनी कभी नहीं की गई थी। इन स्थितियों में जीत कांग्रेस को ही मिलेगी। यह उद्बोधन प्रदेश कांग्रेस की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक व जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने निवर्तमान पालिका अध्यक्ष, पार्षदों, पार्षद दावेदारों, कांग्रेसजनों तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष बीजापुर जिला मुख्यालय स्थित राजीव भवन में मंगलवार को दिए। श्री जैन के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू सिंह राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीना रावतिया, शंकर कुड़ियाम, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, मिच्चा मुतैया आदि ने भी संक्षिप्त उद्बोधन दिया और बीजापुर में कांग्रेस के जीत की प्रबल संभावना व्यक्त की। इससे पूर्व श्री जैन का स्वागत किया गया।
विधायक मंडावी से मिले :
पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने भैरमगढ़ स्थित बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के निवास पर उनसे भेंटकर विस्तृत चर्चा की। श्री जैन ने पार्टी द्वारा उन्हें सौंपे गए दायित्व के उचित निर्वहन की बात कही।
समाज प्रमुखों से की चर्चा :
श्री जैन ने बीजापुर के अनेक समाज प्रमुखों से भी बातचीत की। अध्यक्ष व पार्षद उम्मीदवारों के नाम की रायशुमारी के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस शासन में समाज को प्राप्त सहयोग, भूमि, भवन आदि की चर्चा कर आभार भी जताया।
बंद कमरे में की चर्चा :
कार्यक्रम के अंत में श्री जैन ने बैठक में मौजूद पार्टीजनों के साथ वर्तमान पालिका अध्यक्ष, पार्षदों, दावेदारों, वरिष्ठ कांग्रेस जनों से बंद कमरे में एक- एक कर चर्चा की और ताजा हालात के साथ प्रत्याशियों की अभ्यर्थिता को लेकर चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button