कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन : नंदाराम कुंजाम
दीगर राज्यो से आकर हमारे जल जंगल जमीन पर काम कर रहे और हमारी बहु बेटियों के साथ कर रहे छेड़छाड़
![कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन : नंदाराम कुंजाम कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन : नंदाराम कुंजाम](https://i0.wp.com/paplu.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241212-WA0164.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन – नंदाराम कुंजाम
दीगर राज्यो से आकर हमारे जल जंगल जमीन पर काम कर रहे और हमारी बहु बेटियों के साथ कर रहे छेड़छाड़।
कल्पतरु कंपनी नही दे रही स्थानीय लोगो को रोजगार बल्कि बहु – बेटियों के साथ कर रही छेड़छाड़ ,नही करेंगे बर्दाश्त।
दंतेवाड़ा (पपलू)।आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए भी आदिवासी नाबालिग छात्रा के अपहरण के प्रयास मामले में अब तक नही मिला न्याय आरोपी को थाने से कर दिया रिहा।सयुंक्त पंचायत संघर्ष समिति अध्यक्ष नंदाराम कुंजाम ने विगत दिनों स्कूल से घर जा रही नाबालिग आदिवासी छात्रा के अपहरण करने के प्रयास मामले को गंभीरता से लेते हुए कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ उग्र प्रदर्शन की बात कही है ।
स्कूल से घर जा रही नाबालिग आदिवासी छात्रा को अपहरण करने का प्रयास पिछले दिनों विद्या नगर स्तिथ कल्पतरु के बैचिंग प्लांट के कर्मचारियों द्वारा किया गया था । नाबालिग छात्रा ने भागकर बचाई थी खुद की जान और गांव पहुचकर ग्रामीणों को दी थी घटना की जानकारी।तब गांव वालों ने नाबालिग छात्रा की बातों को गंभीरता से लेते हुए बैचिंग प्लांट पहुचे थे तो वहाँ के कर्मचारियों द्वारा भोलेभाले ग्रामीणों को भी डराने धमकाने के साथ मारपीट करने की गई थी कोशिस तब अपहरण करने वाले आरोपी कर्मचारी की ग्रामीणों ने पिटाई कर किरंदुल थाने के सुपुर्द कर दिया था पर थाने में प्राथमिकी दर्ज नही करवाने की वजह से पुलिस ने आरोपी को रिहा कर दिया था । किरंदुल एनएमडीसी के अधीनस्थ निर्माण कार्य करवाने वाली एजेंसी है कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड।
जिसके वर्कर ने शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया था ।
संयुक्त पंचायत संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने घटित घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के बैचिंग प्लांट जो कि विधा नगर स्कूल के पास स्तिथ है वो हमारे गांव आने जाने का आम रास्ता है वहाँ से हमारी बहु – बेटियां रोज आना जाना करती है इस तरह की घटनाएं बाहर से आने वाली कम्पनी और उनके वर्करों द्वारा जो कि जा रही है बर्दाश्त से बाहर है इसके खिलाफ हम उग्र आंदोलन करेंगे।ऐसी कम्पनिया हमारे जल जंगल जमीन से फायदा भी उठा रही जबकि यहाँ के स्थानीय लोगो को रोजगार भी नही दे रही है जबकि सभी काम करने वालो को बहार से लाया जा रहा है और उनके कर्मचारियों द्वारा यहाँ शोषण किया जा रहा है ।आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए भी आदिवासी नाबालिग छात्रा को न्याय नही मिल पा रहा है जिसके लिए हम उग्र आंदोलन तो करेंगे ही साथ ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे कि आरोपी को थाने से कैसे रिहा किया गया ।
हमने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस जो एक्शन लेना है लेगी : बलराम राय कल्पतरु एचआर
कल्पतरु का कामकाज देखने वाले बलराम राय ने पुलिस पर ही कार्यवाही नही करने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया जबकि बलराम राय के मुताबिक उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस ही अब कार्यवाही करेगी ।जबकि पुलिस थाने में आरोपी को ग्रामीणों ने पहुचाया और आरोपी को कल्पतरु के लोग अपने साथ लेकर चले गए।
पीड़िता पछ के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही करवाने की वजह से आरोपी को किया रिहा :थाना प्रभारी किरंदुल
पुलिस का कहना है कि पीड़िता के तरफ से किसी ने रिपोर्ट दर्ज नही करवाई जिसके कारण आरोपी को छोड़ दिया गया ।
रहवासियों के भीतर गंभीर सवाल सुलग रहा है कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने तो पुलिस के हवाले कर दिया पर पुलिस ने उसे रिपोर्ट दर्ज नही करवाने की वजह से रिहा कर दिया।आरोपी रिहा होने के बाद क्या दोबारा ऐसी घटनाओं को अंजाम नही देगा या कार्यवाही न होने की वजह से इससे ज्यादा गम्भीर अपराध तो नही कर बैठेगा।
एनएमडीसी के वर्क्स प्रमुख किशन आहूजा से जब हमने उक्त प्राइवेट कंपनी के वर्कर द्वारा घटित घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में मीडिया से जानकारी मिली है कल्पतरु कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर समझाइस दी गई है कि ऐसी घटनाएं दोबारा घटित नही हो। नगर के गणमान्य नागरिकों का कहना है कि ऐसी घटनाएं लौह नगरी किरंदुल में पहले कभी नही हुआ करती थी जब से बाहरी कंपनियां एनएमडीसी की लौह अयस्क खदान में निर्माण एजेंसियों के रूप में आ रही है और उनके वर्कर भी बाहर से आ रहे है जिसकी वजह से बड़ी घटनाये बढ़ रही है और जिसकी रिपोर्ट तक थाने में दर्ज नही हो पा रही है ।