Breaking News

किरन्दुल नगर बीआईओपी स्कूल में मनाया गया एनसीसी दिवस

एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक विभागाध्यक्ष कार्मिक बीके माधव एवं प्राचार्य सुनील दुबे ने किया ध्वजारोहण से कार्यक्रम का शुभारंभ । ● सेवानिवृत्त एनसीसी अधिकारी राज नाथ को बच्चो ने दी भावभीनी विदाई । ● नवनियुक्त एनसीसी प्रभारी अधिकारी प्रियंका महाजन के नेतृत्व में हुआ रंगारंग कार्यक्रम और एनसीसी दौड़ कार्यक्रम।

दंतेवाडा (पपलू)। आज लौहनगरी किरन्दुल स्थित एनएमडीसी बीआईओपी स्कूल के बच्चो द्वारा धूमधाम से 76 वाँ एनसीसी दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ एनएमडीसी परियोजना के उप- महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष कार्मिक बी.के. माधव जी के द्वारा एनसीसी के झण्डे का ध्वजारोहण के साथ किया गया और फिर एनसीसी कैडेट के बच्चों ने झंडे को सलामी दी । इस अवसर पर बीआईओपी स्कूल के बच्चो द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत नृत्य भी पेश किया और साथ ही कैडेट के बच्चो ने परेड भी किया ।

इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्मिक विभाग अध्यक्ष उप-महाप्रबंक बी.के. माधव जी ने एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो के लिए अपने भाषण में कहा की एनसीसी में बच्चो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और इससे देशप्रेम और देश सेवा का भाव आता है । एनसीसी से बच्चो के शारीरिक विकास में भी मदद मिलती है । साथ ही बीआईओपी स्कूल प्राचार्य सुनील दुबे और एनसीसी प्रभारी अधिकारी प्रियंका महाजन ने भी इस दिवस पर अपना वक्तव्य बच्चो के साथ साझा किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसी तरह एनसीसी कैडेट टेग पर चलते हुए देश की प्रगति में योगदान के लिए प्रोत्साहित किया ।

कार्यक्रम के समापन में नवनियुक्त एनसीसी प्रभारी अधिकारी प्रियंका महाजन ने सेवानिवृत्त हुए एनसीसी अधिकारी राज नाथ जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा राजनाथ सर ने अपने अनुभव शेयर किए अंत में उप- महाहाप्रबंक माधव जी ने एनसीसी कैडेट के बच्चो द्वारा निकली “एन सी सी दौड़” को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहे जिसमे कार्मिक विभागाध्यक्ष बीके माधव  एवं श्रीमती इंदिरी माधव, कार्मिक उपमहाहाप्रबंक के.नागवेणी , तनवीर जावेद, कार्मिक सह-महाप्रबंधक अभिजीत घोष, नवीन कुमार  एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य बलजिंदर सिंह, डीएवी प्रभारी प्राचार्य विज्ञया त्रिपाठी मौजूद थे और साथ बीआईओपी स्कूल के समस्त स्टाफ और शिक्षक गण मौजूद रहे और सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button